।। श्री ।।
नमस्‍ते
दामोदर महाराज नासिक के इस ब्‍लॉग पर आप सभी का स्‍वागत है।
दामोदर महाराज परिवार 350 सालों से वंषावली लेखन के इस कार्य मे है।
हमारे पास 7 पिढि के नाम लिखित स्‍वरूप मे है।
दामोदर महाराज कि चौथी पिढि अब यहा कार्यरत है।
दामोर महाराज के पहेले भी हमारी पुर्खे यहा इस कार्य मे थी भी है। लेकिन श्री दामोदर जी ने कडि मेहेनत और तपस्‍यासे इस परिवार को अलग पहचान दी इसी लिये इस परिवार को दामोदर महाराज परिवार से जाना जाता है।
अन्‍य तिर्थो कि तरह नाम देखकर ही सभी प्रकार पुजा या वंशावली को बढाया जाता है।
हर तिर्थ कि परंपरा रही है कि नाम देखकर हि वंशावली लेखक को अपना कुल पुरोहित माना जाता है। क्‍योकि हर कुल पुरोहित हि समजता है कि अपने जजमान कि सभ्‍यता परंपरा क्‍या है।
पुरे भारत वर्ष मे हर 200 कि.मि. पर पुजा पध्‍दति बदल जाति है। इसि लिये अपने कुल पुरोहित इन पध्‍दतियों को जानने के कारण उनसे हि पुजा विधि कराना चाहिये। 
अपने पध्दिति से विधि करने से एक अलग सुख कि प्राप्ती होति है क्‍योकि ये विधि हमारे पुवर्जो कि देन है.
संपर्क
सिंधिगुरूद्वारा,साई किरण धाम(साई बाबा मंदिर) के उपर,
रामघाट(रामकुंड),पंचवटि,नासिक 422003
मिलने का समय: 08:00 से 15:00 तक
वर्ष के सारे दिन(काई छुट्टी नह
मो 9503055734 
फो (0253)  2323031 
Email
vaibhav_shingne@yahoo.co.in
Facebook:-
http://www.facebook.com/profile.php?id=100002476230541